हजारीबाग, जनवरी 27 -- पदमा, प्रतिनिधि। पदमा प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों समेत अन्य सार्वजनिक संस्थानों एवं पंचायत भवनों में 76 वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं उत्साह पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रोमी बंगला पर झंडोत्तोलन किया। वहीं जेएपीटीसी परेड मैदान में पुलिस अधीक्षक मो. अर्शी, पदमा गेट मुख्य द्वार पर पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि ने झंडा फहराया। पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यालय में अध्यक्ष प्रमोद यादव, जैप सात में पुलिस समादेष्टा मो अर्शी, पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यालय में अध्यक्ष चौधरी यादव, रोमी पैक्स में पंस सदस्य शारदा देवी, सूरजपुरा पैक्स में अध्यक्ष, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख वीणा देवी, बीआरसी भवन में बीडियो निधि रजवार, पदमा थाना में प्रभारी राणा भान...