हजारीबाग, मार्च 4 -- पदमा, प्रतिनिधि। पदमा प्रखंड के गुरुकुरहा गांव स्थित एक निजी विद्यालय में अज्ञात शरारती तत्वों ने विद्यालय की छत की शीट तोड़ दी। साथ ही फर्नीचर में जमकर तोड़फोड़ की। इस संदर्भ में विद्यालय की उप प्रधानाध्यापिका प्रीति कुमारी ने पदमा थाना में आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है। अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि शनिवार को विद्यालय के संचालक सिकंदर यादव सही सलामत विद्यालय का ताला बंद कर अपने घर आए। रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के बाद सोमवार को जब विद्यालय खोला गया तो विद्यालय पूरी तरह अस्त-व्यस्त पाया गया। यहां रखे मेज एवं कुर्सी टेबल टूटे पड़े थे। अभी पिछले दिनों सरैया के एक घर में भी कुछ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों के जेवर एवं अन्य सामान घर से ले भागे थे। पदमा थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने बता...