चतरा, अक्टूबर 7 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। पिछले चार माह में टंडवा प्रखंड मूसलाधार बारिश का कहर झेलता रहा। इस दौरान लगभग 2500 एम एम से भी अधिक बारिश रिकार्ड हुई, जो पिछले तीस सालों के बाद पहली बार देखा गया। बरसात आगमन से पूर्व 16 जून से बारिश शुरू हुई, जो बरसात का मौसम विदा होने तक अपना जलवा दिखाता रहा। प्रखंड के पदमपुर पंचायत में पिछले सप्ताह हुई बारिश से एक दर्जन परिवार बेघर हो गये। वैसे तो पूरे मौसम में 90 गांवों में 100 से अधिक आशियाना क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। परन्तु पिछले सप्ताह की बात करें तो पदमपुर में बारिश के कारण गांव के अधिकांश गरीब परिवारों के घरों मे पानी घुस गया। ग्रामीणों के अनुसार जिनका घर ढहा है वे अत्यंत गरीब हैं जिसके कारण उनमे से किसी का भी अपना पक्का मकान नहीं है। जानकारी के अनुसार पदमपुर गांव के प्रभु राम,रामचंद्र ...