कानपुर, अक्टूबर 12 -- कानपुर। 37वीं जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता व 9वीं पूमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। क्योरूगी वर्ग में बालिका ओवरआल चैम्पियन का खिताब 68 अंकों के साथ सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर ने जीता। वहीं, 66 अंकों के साथ डिफेंड ताइक्वांडो एकेडमी उपविजेता रही। तीसरे स्थान पर 66 अंक के साथ डॉ. वीरेंद्र स्वरूप शारदा नगर स्कूल रहा। बालक वर्ग में 108 अंकों के साथ डिफेंड ताइक्वांडो एकेडमी की टीम ओवरआल विजेता बनी। 50 अंकों के साथ सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर दूसरे स्थान पर रहा। 25 अंकों के साथ जीएनके इंटर कॉलेज की टीम तीसरे स्थान पर रही। पूमसे वर्ग में आईआईटी कानपुर ने 44 अंकों के साथ विजेता का खिताब जीता। 21 अंकों के साथ जीएनके इंटर कॉलेज दूसरे और 16 अंकों के साथ डॉ. वीरेंद्र स्वरूप, शारदा नगर स्कूल तीसरे स्थ...