आगरा, सितम्बर 14 -- अग्रवंश सेवा ट्रस्ट की ओर से 21 सितंबर को विभव वाटिका, दयालबाग स्थित रिजॉर्ट में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार को बैठक हुई। पदमचंद गर्ग और पुष्पा गर्ग को महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी के स्वरूप में चयनित कर उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया। संयोजक विकास बंसल ने बताया कि जयंती महोत्सव में महाराजा अग्रसेन का दरबार सजाया जाएगा। इसमें महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी के स्वरूपों की 108 दीपों से महाआरती होगी। 3 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए आयु वर्गानुसार फैंसी ड्रेस, कलरिंग, डांस और ड्राइंग प्रतियोगिता होगी। वहीं महिलाओं के लिए थाल सज्जा, मेहंदी और अग्रवंश ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विभिन्न प्रतियोगिताओं और डांडिया में भाग लेने के इच्छुक लोग ट्रस्ट की वेबसाइट agarva...