भभुआ, दिसम्बर 12 -- पंवरा पहाड़ी पर स्थित मुंडेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आरती की भगवानपुर, एक संवाददाता। नवागत डीएम नितिन कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद मुंडेश्वरी धाम पहुंचे और माता रानी की पूजा-अर्चना कर आरती की। मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित चतुर्मुखी महामंडलेश्वर भगवान शिव तथा उनके सम्मुख विराजमान मंगल मूर्ति रूपी भगवान श्री गणेश का भी दर्शन-पूजन किया। डीएम के साथ उप विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह भी थें, इन्होंने भी डीएम के साथ मंदिर के सहायक पुजारी मुकेश पंडित द्वारा किए जा रहे मंत्रोच्चारण के मध्य महामाया मुंडेश्वरी के साथ-साथ मंदिर में स्थापित तमाम देवी देवताओं की पूजा अर्चना की। अफसरों ने मंदिर की परिक्रमा तथा नारियल की बलि भी दी। इसकी जानकारी मां मुंडेश्वरी धार्मिक न्यास समिति के लेखापाल गोपाल कृष्ण वाजपेयी ने दी। उन्...