रामपुर, दिसम्बर 12 -- गुरुवार की शाम वन विभाग की टीम ने क्षेत्र के गांव कुंदनपुर स्थित खादर के जंगल में तेंदुए की तलाश में फिर से कांबिंग की। वन विभाग की टीम ने तेंदुए के पदचिह्नों की पुष्टि की है। सवाल यह है कि तेंदुए के पदचिह्नों की पुष्टि के बाद भी वन विभाग पिंजरा नहीं लगा रहा है। ऐसी स्थिति में तेंदुआ कैसे पकड़ा जायेगा? उधर, तेंदुए के न पकड़े जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। तेंदुआ बीते करीब तीन माह से जमना-जमनी, कुंदनपुर, करीमपुर, खुशहालपुर आदि गांवों में खूब उछलकूद मचा रहा है। ग्रामीणों ने बीते दिनों सड़क पर टहलते तेंदुए की मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी की थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मुआयना किया और तेंदुए के पदचिह्नों की पुष्टि की लेकिन अभी तक तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा नहीं लगाया गया है। जिस...