सिमडेगा, जनवरी 29 -- केरसई, प्रतिनिधि। स्‍कूली खेल के तहत आयोजित लोंग जंप प्रतियोगिता में स्‍वर्ण पदक और ट्रिपल जम्‍प में ब्राउंज मेडल जीतने वाले गढ़बासेन की बेटी प्रीति लकड़ा को मदद का इंतजार है। प्रीति के पिता इसीदोर लकड़ा पेशे से एक किसान है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण प्रीति को अपनी खेल प्रतिभा निखारने में परेशानी हो रही है। प्रीति ने अब तक कई प्रतियोगिता में शामिल होकर मेडल जीत चुकी है। वहीं प्रीति के गांव गढ़बासेन में बुनियादी सुविधाओं का भी टोटा है। गांव का पहुंच पथ चलने लायक नहीं है। बरसात के दिनों में सड़क पर से गुजरना मुश्किल हो जाता है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...