प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे के दो पहलवानों उदित एवं जौंटी कुमार ने एनसीआर के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी से मुलाकात की तथा उनको अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया। उदित ने मंगोलिया में आयोजित सीनियर रैकिंग सीरीज कुश्ती चैम्पियनशिप 2025 में रजत पदक जीता। वहीं जोन्टी कुमार सीनियर एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप ओमान में चतुर्थ स्थान पर रहे। जीएम ने उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष एसपी द्विवेदी, महासचिव सर्वेश चंद द्विवेदी, सचिव महाप्रबंधक अखिल शुक्ला, उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के संयुक्त सचिव डॉ. अमित मालवीय उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...