बागपत, सितम्बर 28 -- बुढेड़ा के श्री नेहरु स्मारक इंटर कॉलेज में शनिवार को एक सम्मान समारोह हुआ। जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में जनपद व मंडल स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ी छात्र-छात्राओं का स्वागत कर मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य चौधरी कृष्णपाल सिंह ने बताया कॉलेज के प्रियकांत,सन्नी, कार्तिक और अंकुश ने कबड्डी में खो खो और योगा में आकांक्षा, निशांत वंश ने मंडल स्तर पर पदक जीतकर राज्य स्तरीय टीम में चयनित हुए हैं। जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में हिमानी, स्वीटी और बैडमिंटन में आकांक्षा, निशांत ने पदक जीतकर मंडलीय टीम में चयनित हुए हैं। खेल प्रशिक्षक प्रमोद कुमार, मांगेराम, अरूण मलिक,नेहा चौधरी, पिंकी चौधरी, प्रदीप कुमार, प्रवीन कुमार,मनोज शर्मा, कंवरपाल ,जयवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...