बागपत, जुलाई 3 -- नेपाल के पोखरा में 27 से 29 जून तक इंटरनेशनल ओपन एशिया ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें पुरा महादेव के शोकेन्द्र मलिक की बेटी सृष्टि मलिक ने अंडर 12 वर्ग में प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक जीता।पदक जीतने के बाद से ही गांव और परिजनों में खुशी की लहर दौड़ी हुई थी और ग्रामीण खिलाड़ी के वापस लौटने का इंतेजार कर रहे थे। बुधवार को गांव वापस लौटने पर पदक विजेता खिलाड़ी का गांव में स्वागत किया गया। ब्रहमपाल प्रधान, राजू सिरसली, राजेंद्र चौधरी, यजवेंद्र मलिक, आजाद मलिक, अभिषेक शर्मा, अनिता शर्मा, ललिता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...