कन्नौज, जून 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर की छिबरामऊ स्पोर्ट्स एंड फिजिकल अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में पदक विजेता खिलाड़ियों एवं फिजिकल क्वालीफाइड बच्चों को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ जिला कीड़ा अधिकारी कन्नौज नूर हसन एवं कालेज के मैनेजर विजय शुक्ला के द्वारा किया गया। 30 से अधिक बच्चों ने फिजिकल क्वालीफाई किया। इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फोर्स, बीएसएफ, उप्र पुलिस, मध्य प्रदेश पुलिस आदि में चयन होने पर उन सभी का सम्मान किया गया। उनके साथ में पदक विजेता खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इस बीच छिबरामऊ स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एकेडमी के कबड्डी कोच हर्षित यादव एवं एनआईएस एथलेटिक कोच अमित राजपूत ने बताया कि यहां बच्चे सुबह-शाम मन लगाकर कठिन मेहनत करते हैं और अपने जिले प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। यह कन्नौज जिले की एकमात्र ऐसी एकेडमी ह...