गुड़गांव, मई 3 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। केरल में आयोजित 28वीं सीनियर फेडरेशन राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर लौटने पर चंचल को खेल विभाग की ओर सम्मानित किया। गुरुवार को जिला खेल विभाग के उप निदेशक गिर्राज सिंह ने खिलाड़ी का सम्मान किया। उन्होंने पदक जीतकर जिले का नाम रोशन करने पर हौसला बढ़या। 20 से 24 अप्रैत तक केरल के कोच्चि में 28वीं नेशनल फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई। गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में खेल विभाग से प्रशिक्षण लेने वाली खिलाड़ी चंचल ने प्रतियोगिता शामिल हुई। उसने 3000 मीटर स्टीपलचेज़ इवेंट में कांस्य पदक जीतकर गुरुग्राम और प्रदेश का नाम रोशन किया। गुरुवार को केरल से लौटने के बाद खेल सिविल लाइंस स्थित खेल विभाग कार्यालय में खेल उपनिदेशक गिर्राज सिंह ने चंचच को सम्मानित ...