मैनपुरी, दिसम्बर 16 -- आगरा के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित अंतर महाविद्यालयी पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में छात्रों के पदक जीतने पर प्राचार्य सहित शिक्षकों ने उनका सम्मान किया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में बीएससी की छात्रा श्वेता ने कांस्य पदक प्राप्त किया, जबकि बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के बालक वर्ग में छात्र अजय ने रजत पदक जीता। महाविद्यालय की टीम ने पूरे आयोजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में प्राचार्य एसके निमेष, खेल शिक्षक रणवीर सिंह सहित अरविंद कुमार, आदित्य गुप्ता, मुनिराज, नेहा शाक्य, अनंत कुमार, विशाल यादव, विनय कुमार, पंकज दीक्षित, काजल कश्यप, संजय सक्सेना, अवधेश शुक्ला, जयवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, सुरेश चंद्र, अभय कुमार, अभिनव कुमार, अवधेश कुमा...