गुड़गांव, फरवरी 16 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। देहरादून से पदक जीतकर लौटे जिम्नास्टिक खिलाड़ियों का गुरुग्राम पहुंचने पर रविवार को हरियाणा जिम्नास्टिक संघ के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू की ओर से स्वागत किया गया। इसमें टीम प्रमुख कोच संदीप कुमार, पूर्व उपनिदेशक खेल परसराम, संघ उपाध्यक्ष राहिला बानो, संघ की कार्यकारिणी सदस्य सविता लांबा सहित संघ के सोशल मीडिया प्रभारी नदीम खान उपस्थित रहे। 38 वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के जिम्नास्टिक खिलाड़ियों की ओर से शानदार प्रदर्शन किया गया। खिलाड़ियों ने टीम व व्यक्तिगत इवेंट में 9 पदक जीते थे। इसमें दो स्वर्ण, दो सिल्वर और 5 क़ांस्य पदक जीतकर हरियाणा का गौरव बढ़ाया। इसमें आर्टिस्टिक पुरुष टीम ने ब्र्रांज व रिदमिक महिला टीम ने ब्र्रांज, आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में योगेश्वर सिंह ने वालटिंग टेबल व हॉर...