रुडकी, फरवरी 12 -- 38वें राष्ट्रीय खेल में कांस्य पदक जीतकर लौटी दिव्या भारद्वाज का बीएसएम इंटर कॉलेज में स्वागत किया गया। अतिथियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। हरिद्वार जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव एवं प्रशिक्षक मोहम्मद याकूब ने बताया उत्तराखण्ड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में ताईक्वाडो स्पर्धा में राज्य के 22 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर सर्वाधिक 12 मेडल प्राप्त कर रिकार्ड बनाया है। विजेता खिलाड़ियों को 90 लाख रुपये की नकद राशि भी मिली है। इन्हीं खिलाड़ियों में बीएसएम इण्टर कॉलेज में प्रशिक्षण लेने वाली दिव्या भारद्वाज ने कांस्य पदक प्राप्त किया किया, जिन्हें छह लाख रुपये नगद मिले है। जहां अब खेल से वापस अपने प्रशिक्षण केंद्र लौटने पर दिव्या भारद्वाज का भव्य स्वागत अतिथियों एवं खिलाड़ियों की ओर से किया गया। पूर्व राज्य मंत्री म...