रांची, नवम्बर 14 -- रांची। कजाकिस्तान में हुए अल्माटी कप इंटरनेशनल एरोबिक जिमनास्टिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए पदक जीतने वाले झारखंड के खिलाड़ी शुक्रवार को खेल निदेशक शेखर जमुआर से मिले। एरोबिक स्टेप जिम्नास्टिक्स में स्वर्ण, एरोबिक डांस में रजत, महिला व्यक्तिगत में कुमारी चंदा ने कांस्य पदक जीता। भारत की ओर से भाग लेने वाले खिलाड़ियों में विकास गोप, अनुराग, टोनू गोपाल, सूरज केशरी, आकाश महतो, ऋष्टि राज, चंदा व अमित गोप शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...