लखनऊ, अप्रैल 28 -- लखनऊ, संवाददाता। अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ किया गया। इसमें कॉलेज में पढ़ने वाली विभिन्न कोर्स की छात्राओं को सर्वाधिक अंक हासिल करने के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आराधना शुक्ला ने छात्राओं को पदक व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें इतने बेहतर संस्थान में शिक्षा हासिल करने का अवसर मिल रहा है। वह भी कभी इस कॉलेज में छात्रा थी। प्राचार्य प्रो. बीना राय ने बताया कि कार्यक्रम में एमए अंग्रेजी में सर्वोच्च कुल अंक प्राप्त करने वाली छात्रा आमना रिजवी को पुरस्कृत किया गया। बीए प्रथम वर्ष की अंशिका शुक्ला, द्वितीय वर्ष की कायनात फातिमा और तृतीय वर्ष की ऋषिका गोस्वामी अपनी कक्ष...