गाजीपुर, अक्टूबर 10 -- कासिमाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में महुवारी मंडल में गुरुवार को विभाग संघचालक सच्चिदानन्द ने विधिवत शस्त्र पूजन किया। शस्त्र पूजन के उपरांत शिव मंदिर परिसर से स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला, जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पर आकर समाप्त हुआ। गणवेशधारी स्वयंसेवक संचलन करते हुए अनुशासन और एकता का प्रतीक प्रस्तुत कर रहे थे। सच्चिदानन्द ने कहा कि "दुर्बल बने रहना पाप है।" उन्होंने कहा कि विजयादशमी का दिन सदैव धर्म की अधर्म पर विजय का प्रतीक रहा है। भगवान श्रीराम ने इसी दिन रावण का वध किया था और पांडवों ने अज्ञातवास समाप्त कर शस्त्र पूजन किया था। उन्होंने कहा कि शक्ति की उपासना की परंपरा हमारे पूर्वजों से चली आ रही है। कार्यक्रम में विभाग प्रचार प्रमुख जितेन्द्र, व्यवस्था प्रमुख ड...