बहराइच, जून 15 -- शहर के छोटी बेरिया व इंदिरा स्टेडियम में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम एडीएम व डीडीओ ने भगवान धन्वंतरि के समक्ष किया दीप प्रज्ज्वलित बहराइच,संवाददाता। कलेक्ट्रेट परिसर से वृहद पथ संचलन निकालकर 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह का रविवार को शुभारंभ किया गया। एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव व डीडीओ राजकुमार ने भगवान धनवंतरि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर छोटी बेरिया माता व इंदिरा स्टेडियम में योगाभ्यास का शुभारंभ किया। एडीएम ने कहा कि सात दिनों तक योग से रहें निरोग का संदेश पूरे तराई तक पहुंचेगा। जिसमें हर वर्ग के लोग अपने-अपने घरों व निर्धारित स्थानों पर योग करेंगे। एडीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर से पथ संचलन को हरी झंडी दिखाई। पथ संचलन इंदिरा स्टेडियम तक किया गया। डीडीओ ने कहा कि हम लोगों को योग को एक दिन या सप्ताह तक ही सीमित नहीं रखना है वर...