सीतापुर, अक्टूबर 13 -- पिसावां, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पथ संचलन कार्यक्रम में खंड पहुंचे स्वयं सेवकों ने विजय दशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन कर कस्बे में पथ संचलन किया। जिला कार्यवाह आशीष ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष में प्रवेश होने पर संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार ने वर्ष 1925 में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के पश्चात देश की सेवा का संकल्प लिया। वह धनार्जन के लिए भी इस डिग्री का इस्तेमाल कर सकते थे। लेकिन उन्होंने राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को देखते हुए अपना पूरा जीवन संघ को समर्पित कर दिया। विजय दशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपने सौवें वर्ष में प्रवेश किया है तो इसको शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसके बाद पूर्व संघ चालक लल्ला सिंह ने कार्यक्रम से हर्ष जताते हुए कहा कि काफी उता...