प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष उत्सव के क्रम में रविवार को विविध आयोजन हुए। झलवा स्थित देवप्रयागम बस्ती के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में अनुशासन, देशभक्ति तथा संगठन भावना का प्रदर्शन किया। नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर विभाग प्रचार प्रमुख वसु, जिला संघचालक रामगोपाल अग्निहोत्री, नगर संघचालक आरपी श्रीवास्तव, वीरेंद्र, विकास, देशराज, श्रीधर, चारू मित्र आदि ने स्वयंसेवकों का स्वागत किया। शिवाजी बस्ती माधव नगर में भी पथ संचलन निकाला गया। घोष की थाप पर निकला संचलन न्याय नगर, शेरवानी लिगेसी, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, हरि स्वीट चौराहा, साकेत नगर, जयंतीपुर होते हुए पुनः शिवाजी शाखा स्थल पर सम्पन्न हुआ। मुख्य वक्ता ज्वाला देवी इंटर कॉलेज रसूलाबाद के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र रहे और अध्यक्षता शाश्वत किशोर ने की। नगर सं...