गंगापार, अक्टूबर 5 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को शंकरगढ़ में अनुशासन और उत्साह से ओतप्रोत स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। नगर की गलियां देशभक्ति के नारों से गुंजायमान हो उठीं। पथ संचलन से पूर्व राजा कमलाकर इंटर कालेज परिसर में मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक सुबंधू ने दीप प्रज्ज्वलित किया। उन्होंने संघ की गौरवशाली परंपरा और राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ का उद्देश्य समाज में अनुशासन, एकता और राष्ट्रभावना को जगाना है। स्वयंसेवक अपने आचरण और सेवा कार्यों से देश को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। स्वयंसेवकों की पूर्ण गणवेशधारी टुकड़ियां राजा कमलाकर इंटर कॉलेज से निकलकर राम भवन चौराहा, सदर बाजार, पटेल नगर, पुरानी बाजार व लाइनपार मार्गों से होते हुए पुनः निर्धारित स्थल पर पहुंचीं...