उरई, अक्टूबर 13 -- उरई। सौ साल पूरे होने पर आरएसएस द्वारा जिले भर में शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। विजयादशमी उत्सव केे रुप में जगह, जगह आयोजन किए जा रहे है। इसी क्रम में मातापुरा बस्ती के लोगों व स्वयंसेवकों ने पथ संचलन कर अनुशासन, राष्ट्र सेवा और समर्पण भाव का संदेश दिया। मातापुरा बस्ती के सहयोग से स्वयंसेवकों ने पहले पथ संचलन किया। सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासन और एकता का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। बाद में आयोजित कार्यक्रम में विभाग सह कार्यवाह शशिकांत ने कहा संघ संस्थापक डॉ. हेडगेवार ने अनूठी कार्य पद्धति विकसित की, जो हमारी सनातन परंपराओं और मूल्यों के परिपेक्ष में राष्ट्र निर्माण का तप बन गया। हमारा सौभाग्य है कि हम इस पवित्र कार्य के एक घटक हैं। उन्होंने पंच परिवर्...