अल्मोड़ा, सितम्बर 23 -- सर्व सेफ फूड परियोजना के तहत चिलियानौला पालिका सभागार में पथ विक्रेताओं को स्वच्छता प्रशिक्षण दिया। साथ ही उन्हें फोस्टैक की प्रमाण पत्र और ऐप्रैन, हैंड ग्लव्स, हेडगियर टॉवल, मोप डस्टर, साबुन आदि दिए गए। यहां व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, चिलियानौला अध्यक्ष कमलेश बोरा, कुबेर बोरा, सुंदर कुवार्बी, शीला अधिकारी, राजीव उपाध्याय, रोशन कुमार, भीम बिष्ट, धर्मेंद्र नेगी, सूरज रावत, दीप नेगी, हेम भगत थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...