भभुआ, सितम्बर 8 -- साइकिल से विद्यालय में पढ़ने आने-जानेवाले छात्रों के अलावा किसानों को अपनी उपज बाजार में पहुंचाने में होती है दिक्कत लंबे-चौड़े खतरनाक पथ हादसे को दे रहे दावत, नहर में वाहन के पलटने का भय इस पथ से धान-चावल लदे मालवाहक वाहन व स्कूल बस भी आती-जाती हैं (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कुदरा प्रखंड का लालापुर-गजराढ़ी पथ बदहाल हो गया है। इसकी हालत चार चक्के की गाड़ी को पार करना दुर्घटना को दावत देने जैसी हो गई है। बाइक वाले जैसे-तैसे राह तय कर रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी विद्यालय में साइकिल से पढ़ने जाने व पढ़कर लौटने वाले छात्रों को हो रही है। करीब 12 फुट चौड़ी इस सड़क में जगह-जगह डेढ़-दो फुट गहरे व इतनी ही लंबी घेरा में खतरनाक गड्ढे उभर आए हैं। फिर भी मालवाहक व भारी वाहन इस पथ से गुजर रहे हैं, जिससे गड्ढों का घेरा बढ़...