मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। माड़ीपुर-सकरी पथ की मरम्मत और नाला निर्माण को लेकर बुधवार को दोबार टेक्निकल बीड खुलेगा। इसमें चयनित होने के बाद फाइनेंशियल बीड की प्रक्रिया संवेदकों के साथ पथ प्रमंडल एक करेगा। मुजफ्फरपुर पथ प्रमंडल एक के कार्यपालक अभियंता गणेशजी ने कहा कि माड़ीपुर सकरी पथ का पहली बार टेंडर किया गया था, लेकिन इसमें संवेदक ने रुचि नहीं दिखायी थी। फिर इसके लिए दोबारा 25 अगस्त को रि-टेंडर किया गया है। बुधवार को इसका टेक्निकल बीड खुलना है। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। मालूम हो कि माड़ीपुर से गोबरसही-डुमरी होते हुए सकरी तक करीब 16 करोड़ रुपये से मरम्मत और नाला का निर्माण किया जाना है। इससे जलजमाव की समस्या तो समाप्त होगी ही, यह हाजीपुर-पटना जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग भी बनेगा। अभी इस सड़क की हालत इतनी...