भभुआ, सितम्बर 27 -- चैनपुर थाना से बख्तियार खान मकबरा पथ का मंत्री ने किया शिलान्यास कहा, सड़क किसी भी क्षेत्र की प्रगति की रीढ़ होती है, हर ओर किया विकास (सर के ध्यानार्थ) चैनपूर, एक संवाददाता। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व अल्पसंयक कल्याण मंत्री मो. जमा खान इन दिनों योजनाओं के शिलान्यास में जुटे हैं। कभी बिजली और सड़क तो कभी पुल-पुलिया का शिलान्यास कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने चैनपुर थाना से लेकर बख्तियार खान पथ तक 1 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद मंत्री ने कहा कि इस पथ के बन जाने से शिक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य, रोजगार की दिशा में भी नई संभावनाओं का द्वार खुलेगा। सड़क किसी भी क्षेत्र की प्रगति की रीढ़ होती है। सरकार की प्राथमिकता है कि ग्रामीण की दिशा में भी नई संभावनाओं का द...