भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तिलकामांझी स्थित पथ परिवहन निगम भागलपुर में पहली बार ई-टिकटिंग मशीन के माध्यम से टिकट देने की सुविधा गुरुवार से शुरू हो गई। फिलहाल पूर्णिया रूट की दो बसों में यह सेवा शुरू की गई है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के निर्देशन में यह सेवा शुरू की गई है। अब यात्रियों से कंडक्टर मनमाना भाड़ा नहीं वसूल पाएंगे। साथ ही अब यात्री डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, गूगल पे के माध्यम से कैशलेस पेमेंट भी कर सकेंगे। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार श्यामला ने बताया कि ई- टिकटिंग मशीन के अपग्रेडेशन का भी काम लगातार चल रहा है। मशीन पर रूट के साथ-साथ भाड़ा सहित अन्य चीजों को अपडेट किया जा रहा है। इसके अलावा कंडक्टर को इसकी ट्रेनिंग भी दी जा रही है। धीरे-धीरे सभी बसों में यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। आपको बता दें कि भ...