भभुआ, जुलाई 4 -- सामुदायिक भवन व चबूतरे पर कार्यक्रम आयोजित करने में हो रही परेशानी आसपास के दुकानदार, राहगीर, छात्र, बुजुग और दिव्यांगजनों को दिक्कत (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित जैतपुर मोड़ पर भभुआ-अधौरा मुख्य पथ पर बने सामुदायिक भवन के सामने के पीडब्ल्यूडी के नाले की सफाई नहीं कराई जा रही है। इससे बारिश होने पर नाले का पानी पोखरा तक नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में वर्षा होने पर रास्ते में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। इससे ग्रामीणों को कई तरह की समस्याओं का सामना पड़ रहा है। ग्रामीण रामशीष राम, नचक मुसहर, दीना पांडेय ने बताया कि नाला के पास में सामुदायिक भवन और चबूतरा का निर्माण सरकार द्वारा कराया गया है। चबूतरे पर महादलित बैठकर जहां आराम करते हैं और एक-दूसरे की समस्या पर चर्चा करते हैं, वहीं सामुदायिक ...