सहरसा, फरवरी 22 -- सहरसा। शहर के नया बाजार निवासी स्व रामु यादव पूर्व रजिस्ट्री कर्मचारी शांति देवी की पुत्री दीपशिखा का चयन बिहार तक निकी सेवा आयोग द्वारा आयोजित पथ निर्माण विभाग में कनीय अभियंता के रूप में हुआ है।उन्होंने अपना पढ़ाई सहरसा से की वही आरसीजी कोटा में प्रथम रेंक लाकर सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की सवैसा निवासी ब्रह्मदेव यादव कातिव की पुत्र वधु एवं राधेश्याम कुमार शिक्षक की पत्नी दीपशिखा पहली बार में बिटीएससी अंर्तगत पथ निर्माण विभाग आरसीडी में जेई बनी है।दीपशिखा शुरू से ही मेधावी रही है।उनके सफलता के बाद भाई राजकुमार,गौरव,उमाशंकर सहित परिवार एवं शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...