साहिबगंज, जून 6 -- साहिबगंज। समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में पथ निर्माण विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक शुक्रवार को हुई। अध्यक्षता डीसी हेमंत सती ने की। बैठक में जिला के प्रमुख पथ निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते संबंधित पदाधिकारियों को कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान डीसी ने विशेष रूप से कीताझोर-पहाड़पुर-तलबडिया सड़क निर्माण, बड़हरवा रिंग रोड तथा दिग्घी से केसरो होते हुए बरहेट-बड़हरवा मोड़ तक के पथ निर्माण कार्यों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही मिजाचौकी-बोआरीजोर सड़क, खैरबनी से सनमनी पथ, बांझी बाजार से मंडवा, कारीकान्दर, चरखी, दलदली, केरासोल पथ तथा रांगा-सिमरा-हिरनपुर-श्रीरामपुर-सिमलढाव मार्गों के कार्यों की अद्यतन जानकारी ली। इसके अतिरिक्त भोगनाडीह-मलभिट्ठा-लखी...