बोकारो, जून 12 -- अंगवाली। पेटरवार प्रखंड के अंगवाली एवं बेरमो प्रखंड के बालू बंकर के बीच सड़क निर्माण को लेकर दामोदर नदी पुल के उत्तरी दिशा स्थल पर मार्ग निर्माण को पूरा करने को लेकर कथित संवेदक को विवादित स्थल को सुलझा नहीं देख बीते कई माह से कार्य को रोकना पड़ा। अंगवाली गांव के पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों का प्रयास नाकामयाब रहा। इधर, मार्ग के अधूरे रहने से अंगवाली के ग्रामीणों को आवागमन में काफी मुसीबत झेलनी पड़ रही है। मालूम हो कि विवादित भूमि स्थल का मामला अंचल कार्यालय बेरमो में बीते माह ही पहुंचा था। बुधवार को स्थल पर कार्य शुरू कराने के लिए अंचल कार्यालय बेरमो से राजस्व उपनिरीक्षक श्याम बिहारी रजक व एसआई संजय कुमार सदबल पहुंचे और कथित स्थल पर जेसीबी मशीन चलवाया। इस दौरान अंगवाली व सिंगारबेड़ा के लोग मौजूद थे। जेसीबी चलते ही आपत्त...