पटना, नवम्बर 21 -- बिहार अभियंत्रण सेवा संघ के महासचिव राकेश कुमार ने नवमनोनीत पथ निर्माण सह नगर विकास मंत्री नितिन नवीन से शिष्टाचार मुलाकात की। महासचिव ने मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी। उम्मीद जाहिर की है कि उनके नेतृत्व में बिहार का और तेजी से विकास होगा। अभियंत्रण संवर्ग की समस्याओं का निराकरण की दिशा में ठोस व सकारात्मक पहल करने का भरोसा जताते हुए महासचिव ने कहा कि सरकार इंजीनियरों की भलाई के लिए और प्रभावी नीतियां बनाएगी। इससे राज्य के इंजीनियरों का मनोबल बढ़ेगा जिसका असर राज्य के विकासात्मक कार्यों पर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...