भागलपुर, जुलाई 5 -- भागलपुर। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन शनिवार को सुल्तानगंज होते हुए कच्ची कांवरिया सड़क का निरीक्षण करेंगे। इसको लेकर विभागीय तैयारी शुरू हो गई है। वे सड़क मार्ग से सुबह 6 बजे पटना से चलेंगे और सुबह 9.30 बजे सुल्तानगंज पहुंचेंगे। उनके साथ कुछ विभागीय अधिकारी भी रहेंगे। मंत्री कांवरिया पथ पर विभाग द्वारा किए गए कामों को देखेंगे। विशेषकर सफेद बालू गिराने के मामले में निर्धारित मानदंड पूरा हुआ या नहीं, इसकी समीक्षा करेंगे। अभियंताओं ने बताया कि आईबी में थोड़ी देर रुकने के बाद बिहार बॉर्डर दुम्मा तक जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...