रांची, मई 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। सिरम टोली-मेकन फ्लाईओवर के रैंप विवाद को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने समन जारी किया है। यह समन आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने जारी किया है, जिसमें उन्होंने नगर विकास विभाग सह पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनिल कुमार, रांची जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह को 29 मई दोपहर दो बजे तक दिल्ली स्थित आयोग कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया हैं। आशा लकड़ा ने बताया कि चडरी सरना समिति की ओर से सिरमटोली स्थित केंद्रीय सरना स्थल के संरक्षण को लेकर शिकायत पत्र सौंपा गया था। इस मामले में आयोग की ओर से राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी को निर्देश दिया गया था कि 31 मई को कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में बैठक आयोजित की जाए। लेकिन 12 मई को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित ...