पटना, नवम्बर 7 -- पथ निर्माण विभाग के सभी कार्यालयों में वंदे मातरम गीत के 150 साल पूरा होने पर सामूहिक गायन कार्यक्रम हुआ। बिहार राज्य पथ विकास निगम के मुख्यालय एवं उसकी परियोजना क्रियान्वयन इकाई में यह कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य एकता एवं बलिदान के मूल्यों को उजागर करने के लिए मातृभूमि के प्रति आभार व्यक्त करना रहा। निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि वंदे मातरम एक शक्तिशाली राष्ट्रगान है। संस्कृत/बंगाली में लिखा गया यह गीत भारत को मां (भारत माता) के रूप में दर्शाता है, जो स्वतंत्रता, गौरव और प्रतिरोध का आह्वान करता है। यह गीत उपनिवेशवाद-विरोधी संघर्ष का एक हिस्सा है, जो ब्रिटिश शासन के विरुद्ध अवज्ञा का प्रतीक था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...