जहानाबाद, मई 14 -- करपी, निज संवाददाता। विधान पार्षद जीवन कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री से अनुरोध किया है कि स्टेट हाईवे से करपी डीह तक संपर्क पथ को अतिक्रमण मुक्त करवाते हुए पथ निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए। इस संबंध में इन्होंने पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उक्त पथ का शिलान्यास मुख्यमंत्री के द्वारा 14 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया था। परंतु इस पथ के निर्माण कार्य में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है तथा अपनी जमीन बनाकर पथ निर्माण कार्य को बाधित किया जा रहा है। जबकि पथ का निर्माण होने से लगभग 10 गांव के लोगों को आवागमन हेतु सुविधा होगी। इन्होंने स्टेट हाईवे 68 से करपी डीह तक निर्माण कार्य में बाधक बन रहे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करते हुए पथ निर्माण कार्य पूर्ण करवाने का अनुरोध ...