लातेहार, अप्रैल 26 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला की केचकी पंचायत के ग्राम सरईडीह स्थित मुस्लिम टोले में लाखों रुपए खर्च कर पीसीसी पथ के दोनों ओर पक्की नाली का निर्माण कराया गया है। इसके बावजूद बीच सड़क पर गंदा पानी बहते रहता है। इससे मार्ग से गुजरने में लोगों को काफी परेशानी होती है। इस संबंध में टोले के मुंशी मियां, शरीफ मियां, इस्लाम अंसारी, रुस्तम अंसारी, मोख्तार अंसारी, कमरुद्दीन,रसीद,असलम आदि ने बताया कि नाली निर्माण करानेवाले तकनीकी अधिकारी ने नाली का निकास काफी संकीर्ण कर दिया है। इससे पानी का निकलना मुश्किल है। यही वजह है कि नाली का गंदा पानी बीच सड़क पर बहता है। वहीं नाली में फेंके गए कचरों से भी नाली जाम हो जाता है। इस संबंध में मुखिया बुद्धेश्वर सिंह ने उक्त नाली का जीर्णोद्धार कराने की जरूरत बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...