लोहरदगा, जुलाई 31 -- लोहरदगा, संवाददाता। समाहरणालय, लोहरदगा में बुधवार को विभिन्न विभागों के पथ व पुल निर्माण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक उपायुक्त डा ताराचंद की अध्यक्षता में हुई। इसमें ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत वर्ष 2022-23 और 2023-23 के प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के पथों-पुल योजनाओं और मुख्यमंत्री ग्राम सुदृढ़ीकरण योजना के पथों की समीक्षा की गई। योजना पूर्ण करने के कारण की पृच्छा की गई। लंबित योजनाओं को पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिये। डीसी ने कहा पुरानी योजनाओं का लंबित होना किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। योजनाओं का समय से पूर्ण नहीं होने से आमजनों को विशेषकर बारिश के मौसम में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...