बोकारो, फरवरी 24 -- जरीडीह प्रखंड के पथुरिया हाई स्कूल के 1981 सत्र के उतीर्ण पूर्ववर्ती छात्रों ने गरगा डैम में एक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन कर एकजुट होकर अपनी पुराने यादों को आपस में साझा किया। मिलन समारोह में सभी सहपाठियों ने आपस में एक समारोह का आयोजन कर कम से कम एक दिन सभी मिलकर अपने जीवन के अनुभवों को साझा करने का निर्णय लिया। इस दौरान उत्पल कुमार मुखर्जी ने भावुक होकर अपने सहपाठियों को 44 वर्ष के बाद इस कार्यक्रम का आयोजन करने पर बधाई देते हुए सहपाठियों का आभार जताया। मिलन समारोह का नेतृत्व कर रहे सर्वेश्वर कुमार साहू ने स्कूल के दिनों की यादों को साझा कर कहा पथुरिया हाई स्कूल की बेहतर शैक्षणिक परंपरा का यह प्रभाव है कि लगभग 44 साल के बाद 16 की उम्र के सहपाठी आज 60 की उम्र में अपने अनुभवों को साझा करने के लिए जमा हुए हैं। ये ईश...