नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- Asia Cup 2025 Most Runs and Most Wickets- श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में शतक जरूर जड़ा, मगर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 202 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका भी 202 रन बना सकी। मैच टाई होने के बाद भारत ने सुपर ओवर में मुकाबले को अपने नाम किया। पथुम को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने 7 चौकों और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 107 रनों की धुआंधार पारी खेली। हालांकि इस पारी के बावजूद वह एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में अभिषेक शर्मा को नहीं पछाड़ पाए। यह भी पढ़ें- भारत की जीत की हैट्रिक के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल, श्रीलंका का बंटाध...