नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसंका ने T20 एशिया कप का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। पथुम निसंका ने विराट कोहली से T20 एशिया कप का एक ताज छीन लिया है। विराट कोहली अब तक टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन अब ये रिकॉर्ड श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसंका के नाम दर्ज हो गया है। पथुम निसंका ने भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर 4 के आखिरी मैच में कमाल की बल्लेबाजी की। विराट कोहली ने 2016 और 2022 में टी20 एशिया कप खेला था और कुल 4 बार वे फिफ्टी प्लस तक पहुंचे थे, जिसमें एक बार उनके बल्ले से शतक भी निकला था। वहीं, पथुम निसंका ने पांच बार फिफ्टी प्लस की पारी टी20 एशिया कप के इतिहास में खेली है। पथुम निसंका 2022 और 2025 में टी20 एशिया कप खेले हैं। इस तरह पथुम निसंका टी20 ...