नोएडा, दिसम्बर 4 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोेएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए ग्रेनो प्राधिकरण ने रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) जारी कर विशेषज्ञ कंपनियों से सुविधाओं को बेहतर करने के लिए सुझाव मांगे हैं। साथ ही क्रिकेट सहित प्रत्येक खेल मैदान का तकनीकी मूल्यांकन कराया जाएगा। इसके संचालन और रखरखाव के लिए निजी क्षेत्र की मदद भी ली जा सकती है। दरअसल, ग्रेनो प्राधिकरण द्वारा 38 एकड़ में विकसित किए गए शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में क्रिकेट, मुक्केबाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, बॉस्केटबॉल, स्केटिंग, फुटबॉल व स्विमिंग आदि खेलों की सुविधाएं मौजूद हैं। बेहतर ढांचागत संसाधन के बाद भी जिले के खिलाड़ियों को इसका ज्यादा फायदा नहीं मिल पा रहा है। प्रशिक्षण के लिए बाहर जाना ...