नोएडा, नवम्बर 21 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में बिजली आपूर्ति और आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर की जाएगी। इसके लिए प्राधिकरण उपकेंद्र और कैमरों के रखरखाव और संचालन के लिए जल्द कंपनी का चयन करेगा। निविदा जारी कर इसकी तैयारी शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 38 एकड़ में विकसित किए गए शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में क्रिकेट, वॉलीबॉल, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, मुक्केबाजी, बॉस्केटबॉल, स्केटिंग, फुटबॉल आदि खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मौजूद हैं। यहां विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स प्रतियोगिता एक दिन पहले ही संपन्न हुई है, जिसमें भारत सहित 18 देशों के 160 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए थे। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक समय- समय पर आयोजित होने वाली राज्य,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की ख...