विकासनगर, अक्टूबर 24 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शुक्रवार को लाखामंडल के शिव मंदिर प्रांगण में गणवेश के साथ स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने लाखामंडल के ग्रामीण क्षेत्र में पथ संचलन भी किया। लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाकर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में देहरादून विभाग के कार्यवाह एडवोकेट रविंद्र सिंह चौहान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि वर्ष 1925 में डॉ. हेडगेवार द्वारा स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने समाज के प्रत्येक वर्ग को राष्ट्रभक्ति और एकता के सूत्र में जोड़ने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि बीते दशक में संघ ने शिक्षा, सेवा, पर्यावरण संवर्धन, ग्रामोन्नति और आपदा प्रबंधन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्ह...