हाथरस, जून 29 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता नगर के मोहल्ला नगला शीशगर स्थित सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर की वर्षगांठ शनिवार को धूमधाम से मनाई गई । मंदिर में भव्य फूल बंगला सजाया गया हवन यज्ञ, पूजा-अर्चना और भंडारे का आयोजन किया गया। पूरा मंदिर दुधिया रोशनी से जगमगा उठा। प्रातः माता का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। भक्तों ने उत्साह एवं श्रद्धा भाव के साथ माता रानी के श्रृंगार दर्शन किए। शिव परिवार का भी रुद्राभिषेक किया गया नगर की महिला संकीर्तन मंडली द्वारा सुंदरकांड पाठ का बहुत ही सुंदर वर्णन किया। नगर के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित सुभाष दीक्षित के पावन सानिध्य में हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ जिसमें आहुतियां देकर माता रानी के भक्तों ने जनकल्याण व संपूर्ण विश्व में मंगल और खुशहाली की कामना की। हवन के उपरांत कन्या पूजन किया गया। तत्पश्चात प्रसादी का वि...