बुलंदशहर, जून 14 -- स्थानीय निवासी मिंकू तायल ने बताया कि मंगलवार रात को अज्ञात युवक ने रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बने पथवारी मंदिर में छेड़छाड़ की। साथ ही मां दुर्गा की मूर्ति खंडित कर दी थी। इसमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। बुधवार को पुरानी खंडित मूर्ति को अनूपशहर गंग नहर में विसर्जित कर दिया गया। शुक्रवार को नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसको लेकर पहले महिलाओं ने क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली। फिर मंदिर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय चौकी प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। इसके बाद पूजा अर्चना कर माता की मूर्ति की स्थापित कराई गई। इस दौरान प्रशांत कौशिक, संत कुमार, भोलू सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...