कोडरमा, जुलाई 22 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। ग्रामीण इलाकों में बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता प्रकाश रजक ने रांची स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित जनता दरबार के दौरान झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से मुलाकात की। रजक ने ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए एक लिखित आवेदन सौंपा। उन्होंने कहा कि कोडरमा प्रखंड के पथलडीहा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में न तो पर्याप्त डॉक्टर हैं, न दवाइयों की उपलब्धता, और एंबुलेंस सुविधा भी लगभग न के बराबर है। गंभीर मरीजों को समय पर इलाज न मिल पाने से लोग परेशान हैं। इसी को देखते हुए पथलडीहा में 50 बेड का अस्पताल स्थापित करने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सशक्त कर हर गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने की मांग रखी गई। सूत्रों के अनुसार, स्वास्थ...