हरिद्वार, जून 19 -- पथरी, संवाददाता। पथरी से सुभाषगढ़ करीब छह किलो मीटर मार्ग खराब व्यवस्था में पड़ा है। छह किमी सड़क में गहरे गड्ढे बने हुए हैं। पथरी से सुभाषगढ़ मार्ग को जोड़ने वाला मार्ग पिछले करीब छह माह से लगभग छह किमी लंबी सड़क गढ्ढो में तब्दील है। गड्ढों में नोकीले पत्थर निकले हुए है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाई के चलते सड़क को नही बनवाया गया है। सड़क में निकले नुकीले पत्थर ग्रामीणों व राहगीरो के लिये मुश्किल पैदा कर सकते है। आये दिन राहगीर सड़क में निकले नुकीले पत्थरो व गढ्ढो में गिरकर घायल भी हो रहे है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से इस मार्ग को बनवाने की मांग की मगर स्थित जस की तस बनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...